Breaking News

जो कुछ भी हूं बड़ों का आशीर्वाद रहा, मां तो हमेशा दिल में रहती है - उपेंद्र राय




गाजीपुर के शेरपुर में भव्य रूप से मनाया गया आठवीं पुण्यतिथि

गाजीपुर।। भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी एवं एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय की माताजी स्वर्गीय राधिका देवी की रविवार को आठवीं पुण्यतिथि भव्य रूप से मनाया गया।वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय की दिवंगत माताजी को गाजीपुर जिले के शेरपुर गांव स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को एक प्रार्थना सभा  आयोजित की गई।जहां उपेंद्र राय ने अपनी दिवंगत माताजी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु सहित सूबे की कई जानी-मानी हस्तियां और जन-प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने भी स्वर्गीय राधिका देवी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किया।








अपनी दिवंगत माताजी को याद करते हुए भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेंद्र राय ने दिल को छू लेने वाले भाव व्यक्त किए।उन्होंने कहा, “मां की पुण्यतिथि पर मां का याद आना स्वाभाविक है। मां की मौजूदगी की कमी जीवनभर महसूस होगी।मां की ममता के बिखरे टुकड़े जब भी नजर आए, उसे जोड़कर उस कमी को कम करने का प्रयास रहता था। पर चाहतों ,उम्मीदों के उन्माद से वह टुकड़े बिखर ही जाते हैं।उपेंद्र राय ने कहा कि जो कुछ भी हूं बड़ों का आशीर्वाद रहा है। मां हमेशा दिल में रहती है।  सर्वप्रथम श्रद्धांजलि वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय जी के पिता नंदकिशोर राय, चाचा अवध किशोर राय,बड़े भाई डॉ निरंजन राय, भाई राजेश राय भाई राकेश राय भाई नरेंद्र राय परिवार के सभी सदस्य तथा तमाम आए हुए अतिथिगण ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।