जिलाधिकारी के रात्रि भ्रमण में खुली नगर पालिका की पोल, प्रमुख मंदिरों व चौराहों पर नहीं जलता मिला अलाव
बलिया।। पिछले तीन दिनों से पड़ रही हांडकपकपाती ठंड में भी नगर पालिका परिषद बलिया आम गरीब लोगों के प्रति कितनी संवेदनशील है, इसका नजारा मंगलवार की देरशाम जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को भ्रमण के दौरान देखने को मिला है।
जिलाधिकारी ने देर शाम भ्रमण के दौरान प्रमुख मंदिरों के बाहर और चौराहों पर अलाव की व्यवस्था न होने पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट को कड़ी फटकार लगाई । बता दे कि जिलाधिकारी हनुमानगढ़ी मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, तभी उनको यह सब विसंगतियां दिखी। अब देखना है कि नगर पालिका के कर्ताधर्ता लोग अलाव कब और कितनी जगह जलाते है।
सूच्य हो कि यह पहला साल है ज़ब इतनी कड़ाके की ठंड में भी अलाव जलाने के प्रति नगर पालिका के निज़ाम का ध्यान नहीं है। बता दे कि इस साल से पहले ऐसा कोई साल नहीं याद है ज़ब तत्कालीन चेयरमैन लोग अपनी अगुवाई में अलाव जलाते हुए नहीं दिखे हो।