Breaking News

विनोद मानव की कारोबारियो और नगर पंचायत कर्मियों ने निकाली शव यात्रा, किया पुतला दहन



बलिया।। बेल्थरा रोड में आंदोलन के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने और रंगदारी मांगने के लिए बदनाम विनोद कुमार मानव के खिलाफ सोमवार को नगर के कारोबारियों और नगर पंचायत कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरु कर दिया। जिसके तहत पहले चरण में सोमवार को कारोबारियों ने विनोद कुमार मानव का शव यात्रा निकाला और उसका पुतला फूंका।







कारोबारी गोरख नाथ जायसवाल गुड्डू ने बताया कि नगरपंचायत के सफाई नायक मनोज से विनोद मानव ने 17 जनवरी को रंगदारी मांगा था और न देने पर उसके साथ मारपीट भी किया। नगर को इस ब्लैकमेलर के आतंक से मुक्त करना है। यहां की पुलिस भी उसके हरकतों से खौफ में है। जिसके कारण घटना की लिखित सूचना देने के करीब 11 दिन बाद भी पुलिस ने अब तक कार्यवाही नहीं की। इस मौके पर पीड़ित मनोज कुमार, संजय, विनोद और अन्य मोजूद रहें।