खंड विकास अधिकारी सीयर ने छात्रा को दी नई साइकिल, अपनी साइकिल चोरी होने से दुखी थी गरीब छात्रा
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड। बीते 10 जनवरी को विकास खण्ड सीयर पर आयोजित रोजगार मेले में आयी छात्रा की साइकिल चोरी होने पर सीयर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए शुक्रवार को गरीब छात्रा को घर से बुलाकर नई साइकिल खरीदकर दिया। बीडीओ के इस नेक कार्य की हर जगह सराहना की जा रही है। ज्ञात हो कि विकास खण्ड सीयर के परिसर में 10 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। रोजगार मेले में एम आई एम टी स्कूल कुन्डैल नियामत अली की छात्रा पूनम पुत्री रामनारायण ग्राम भुवारी भी अपनी साइकिल से आई हुई थी। कार्यक्रम के समापन के उपरांत जब पूनम घर जाने के लिए साइकिल लेने गयी तो उस स्थान से साइकिल गायब थी । काफी खोजबीन किया किन्तु पता नही चला इसकी जानकारी खण्ड विकास अधिकारी सीयर को दी।
साइकिल चोरी का पता नही चलने पर इस गरीब छात्रा पूनम को नवागत खण्ड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने नई साइकिल खरीदकर दिया और पढ़ाई करने के लिए उत्साह वर्धन किया। साइकिल पाते ही पूनम के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत (ADO) मनोज कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ईरशाद, एडीओ आईएसबी मृत्युजंय राय , वरीष्ठ सहायक दयाशंकर राय, लेखाकार सुरेश कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी हरिकेश गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता,सचिव संतोष यादव एवं अन्य ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहें।