Breaking News

देनदारियों के भुगतान तक श्रमिकों द्वारा किया जायेगा कताई मील के चल अचल संपत्ति के हस्तानांतरण का विरोध




रिपोर्ट -अखिलेश सैनी

 रसड़ा(बलिया)।। कताई मिल मजदूर संघ रसड़ा की बैठक स्थानीय ब्रह्माइन सती मंदिर प्रांगण में सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी बलिया द्वारा श्रमिकों की देनदारियों की अनदेखी कर शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने 3 जनवरी को प्रबंध निदेशक कार्यालय कानपुर के समक्ष हुए धरना प्रदर्शन के उपरांत बातचीत को श्रमिकों के बीच रखा। बताया कि प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार 8 जनवरी को लखनऊ स्थित (निर्यात भवन) उनके कार्यालय में श्रमिकों की देनदारी हेतु 72 करोड़ 22 लाख 26640 का प्रस्ताव संगठन की ओर से दिया गया किंतु अभी उस पर कोई अमल नहीं हो रहा है।





कहा कि मजदूरों का अभी भुगतान भी नहीं हुआ फिर भी जिलाधिकारी बलिया द्वारा मील की खाली जमीन को हस्तांतरित करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया। ऐसा हम किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि हमारी देनदारी के भुगतान करने से पूर्व कताई मिल की शेष चल अचल संपत्ति को किसी अन्य को हस्तांतरित किया गया तो श्रमिक व्यापक पैमाने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक को जवाहर प्रसाद, परदेसी राम, विजय शंकर, रामकृपाल राम, अरविन्द यादव, जगन्नाथ प्रसाद, धर्मनाथ, रामप्रीत आदि ने संबोधित किया। संचालन अरविंद यादव ने किया।