Breaking News

कृष्णा शिक्षा निकेतन परिसर में शिक्षकों छात्रों ने दी छोटे लोहिया को श्रद्धांजलि



नरही बलिया।। समाजवाद के सच्चे पुरोधा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी की 13 वीं  पुण्यतिथि पर नरहीं गांव में स्थित कृष्णा शिक्षा निकेतन परिसर में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई  इस दौरान जनेश्वर मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विधिवत प्रकाश डाला गया प्रधानाचार्य अजित राय ने कहा कि छोटे लोहिया के सादगीपूर्ण जीवन के लिए अभी भी लोग याद करते हैं कई बार केंद्र की सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए भी जनेश्वर मिश्र के पास कोई प्रापर्टी नहीं होना यही दर्शाता है कि समाजवाद के सच्चे पुरोधा थे।





प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने कहा कि बलिया जिले के छोटे से गांव से इलाहाबाद जाकर बड़े बड़े धुरंधर नेताओं तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री के डी मालवीय, जवाहर लाल नेहरू की बहन विजय लक्ष्मी पंडित, विश्वनाथ प्रताप सिंह जैसे तमाम नेताओं को लोकसभा चुनाव में शिकस्त दिए तथा अपने ओजस्वी भाषण से संसद को एकाग्रचित होकर सुनने पर विवश किया करतें थे वे महान समाजवादी चिंतक के रूप में सदा याद किए जाते रहेंगें राजनीति में उनका कोई दुश्मन नहीं था। गरीब जनता के रोटी कपड़ा और मकान के लिए हमेशा चिंतित रहते थे।  इस मौके पर विद्यालय परिवार सहित बच्चे भी उपस्थित रहे।