Breaking News

बोलेरो से साइकिल चुराकर भाग रहे दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ कर की खातिरदारी, किया पुलिस को सुपुर्द

 



बेल्थरारोड बलिया।। चार पहिया वाहन से साइकिल चोरी कर के भागने वाले दो चोरो को गांव वालों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया और इनकी जमकर खातिरदारी करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि ये दोनों अव्वल दर्जे के पियक्कड है। इन लोगों ने नशे के लिये अपनी जमीन तक बेच दिया है।



वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि  दिनांक 25/26/01/2024 रात में करीब 11.30 बजे मेरे घर के बाहर खड़ी मेरी साइकिल को दो व्यक्तियों द्वारा चोरी से उठाकर 4 पहिये , बालेरो ढाला जीप में लाद रहे थे कि कि आवाज से मेरी नींद खुल गयी। मैने शोर मचाया तो दोनो व्यक्ति बोलोरो जीप में बैठ कर भागने लगे। मेरे शोर गुल पर गांव के लोग दौड़ाकर सड़क पर आड़ लगाकर रोक लिए और दोनों चोरो को पकड़कर मारने पीटने लगे तब मैं और गांव के चौकिदार ज्ञानचन्द व अन्य लोगों ने बीच बचाव कर रोका और घटना के बारे में थाना पुलिस व 112 नम्बर पुलिस को सुचना दिया मेरी साइकिल बोलेरों के पीछे खुली ट्राली में रखी हुई है। पुछने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः पंकज कुमार S/O सुरेश सिंह तथा भीम सिंह S/O श्रीकान्त सिंह निवासी ग्राम ससना बहादुरपुर थाना उभांव बलिया बताया तथा बोलेरों जीप का नम्बर MP 19 GA 3858 व रंग भूरा है तथा उसके सामने के शीशे पर रेल विकास निगम लिमिटेड भारत सरकार ON DUTY लिखा है।






थाना उभांव पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 34/24 धारा  379/411 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 1- पंकज कुमार पुत्र सुरेश सिंह 2. भीम सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी गण ससना बहादुरपुर थाना उभांव बलिया को नियमानुसार गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 02 अदद साईकिल व चोरी की घटना में प्रयुक्त बोलरो चारपहिया वाहन भी बरामद किया गया  । गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।