Breaking News

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पर नगर मे जगह जगह भव्य भंडारे का हुआ आयोजन






नाथ चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास, श्री राम लीला प्रागण व गांधी पार्क में आयोध्या धाम श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ सीधा प्रसारण   

  

  रसड़ा,(बलिया )।।अयोध्या में हो रहे मंदिर में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री नाथ बाबा का चौराहा रसडा़  स्थित हनुमान मंदिर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण  तथा राम लीला प्रागण व गांधी पार्क मे प्राण प्रतिष्ठा  का लाइब कास्ट देखने के लिए उमड़ी भीड़ ने देख आनन्द व भाव विभोर हो उठे  लोग श्री नाथ चौराहे पर हनुमान जी मंदिर स्टेशन रोड शिव मंदिर पुरानी सघंत भव्य भंडारे मे श्रद्धालु प्रसाद  ग्रहण किया।




 श्री नाथ चौराहा हनुमान मंदिर पर इस अवसर पर  सवा कुन्तल बुनिया का प्रसाद वितरण किया गया जिसे  पुरा नगर क्षेत्र मे चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे जिसे समूचा नगर राम मय हो गया था आयोजन में जयदीप कुमार गुप्ता ,कृष्णा गुप्ता, अवधेश कुमार गुप्ता चुन्नू, बबलू , अनिल जायसवाल,राहुल जायसवाल, अनंत कुमार गुप्ता, अजय आदि  लोगो ने बढ़ चढ़ का भाग लिया।