Breaking News

गरीबों में किया कंबल वितरित





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। लगातार बढ़ रही ठंड गरीबों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। ऐसे में शहबान ग्रुप नगरा के एमडी द्वारा नगर क्षेत्र के गरीबों को कंबल और गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। कंबल तथा गर्म कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। 

             ठंड लगातार अपने शबाब पर आती जा रही है लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की ओर से गरीबों और असहाय को ठंड से बचाव के लिए अभी कोई उपाय नहीं किया जा रहा हैं, इसकी वजह से गरीब और बेसहारा लोग ठंड से ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में शहबान ग्रुप के एमडी व यूवा समाजसेवी ओशामा इश्तेयाक ने नगर के नहर इलाका, तरिया पर, बेल्थरारोड मार्ग सहित अन्य स्थानों पर मौजूद गरीब और असहाय लोगो के बीच कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण किया।






गर्म कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। एमडी ओशामा इश्तेयाक ने कहा कि गरीबों की ठंड के दौरान हर संभव मदद की जाएगी।आगे भी गरीबों को गर्म कपड़ों व कंबल का वितरण किया जाएगा, ताकि ठंड से उन्हें बचाया जा सके।इस दौरान आयान इश्तेयाक, नदीम कुरैशी राजा, राशिद अहमद गुफरान अहमद, अशफाक अली, इमरान जाफर  समेत तमाम लोग मौजूद रहे।