Breaking News

वाराणसी की टीम बनी डा. बीआर अम्बेडकर अंतर जनपदीय रात्रि कालीन वालीबाल प्रतियोगिता की विजेता


 



रिपोर्ट - अखिलेश सैनी 

रसड़ा (बलिया)।। डा. बीआर अम्बेडकर अंतर जनपदीय रात्रि कालीन दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला रविवार की देर सायं श्री जंगली बाबा की जन्मभूमि जाम गांव में सम्पन्न हुआ। जिसमें वाराणसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर की टीम को 25-21 के अंतर से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में बलिया, छपरा, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, गाजीपुर, कंसो-पकवाइनार आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। इस खिताबी मुकाबले के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी समर बहादुर सिंह ने विजेता टीम वाराणसी के कैप्टन को 21 हजार नकद सहित शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।





 विशिष्ट अतिथि समाज सेवी जावेद अंसारी ने उपविजेता गाजीपुर के कैप्टन को 11 हजार नकद व शील्ड प्रदान किया । मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह ने कहा कि शरीर व मस्तिष्क के स्वस्थ विकास में खेल-कूद का विशेष महत्व है। खिलाड़ियों को अपनी क्षमता एवं निरंतर अभ्यास से खेल जगत में सतत आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। क्यों कि खेल से जहां एकता की भावना प्रबल होती है वहीं सामाजिक समरसता को भी बल मिलता है। प्रतियोगिता के सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक उर्फ खिचड़ी, मनीष शर्मा, अश्वनी सिंह, राजू तिवारी, सत्यप्रकाश, प्रिंस कुमार, दीपक, हलचल, अमरजी, रोहितल, कल्पनाथ आदि की सराहनीय भूमिका रही। संचालन राजू तिवारी ने किया।