Breaking News

बलिया : सर्विलांस सेल के रोहित को मिला सिल्वर मेडल





बलिया।। सर्विलांस सेल में तैनात रोहित यादव को सिल्वर मेडल मिला है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार ने रोहित को मेडल से सम्मानित कर और बेहतर कार्य करने के प्रति हौसलाआफजाई की। बता दें कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने से लेकर तमाम कार्यों में सर्विलांस सेल में रहकर कुशलतापूर्वक कार्य किया है। उनके कार्य कुशलता के दृष्टिगत सिल्वर मेडल मिला। इससे उत्साहित रोहित ने कहा कि इस सम्मान से मुझे और बेहतर कार्य की प्रेरणा मिली है।