गोंड, खरवार क़ो जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने का जिलाधिकारी ने तहसीलदार क़ो दिया आदेश
मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस पर धरना प्रदर्शन कर गोंड, खरवार जनजाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी कराने हेतु जिलाधिकारी के हाथों में सौंपा आवेदन पत्र
बलिया।। गोंड, खरवार जनजाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी कराने की मांग को लेकर 6 जनवरी 2024 को दसवें दिन जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के छात्र नौजवान मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस बलिया सदर माडल तहसील पर जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन करके गोंड, खरवार को सुगमतापूर्वक जनजाति प्रमाण-पत्र निर्गत कराने की मांग को लेकर अपना-अपना आवेदन जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार के हाथों में सौंपे तथा कहे कि अब तक गोंड जनजाति का दो प्रमाण-पत्र बलिया सदर तहसीलदार द्वारा निर्गत किया गया है लेकिन अभी भी सैकड़ों आवेदन लम्बित पड़े हुए है जिसे तत्काल जारी किया जाना चाहिए।
इस पर जिलाधिकारी ने सदर तहसीलदार को जल्द से जल्द गोंड जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत कर देने का निर्देश दिये। ज्ञात हो कि उ0प्र0 पुलिस भर्ती में अनुसूचित जनजाति हेतु 1204 सीटें आरक्षित है आवेदन की तिथि रोज एक-एक दिन बितती जा रही है। पुलिस भर्ती के अधिांकश गोंड, खरवार अभ्यर्थी बलिया सदर माॅडल तहसील के सीढ़ियों पर इस आश के साथ धरने पर बैठे रहे कि उनका भी जाति प्रमाण-पत्र जारी हो जायेगा तो वो भी पुलिस भर्ती का आवेदन कर सकेंगे।
धरनारत आन्दोलित गोंड, खरवार छात्र नौजवानों ने एक स्वर में कहा कि जब दो गोंड जनजाति प्रमाण पत्र जारी हो सकता है तो बाकी और लोगों का क्यों नहीं सुगमतापूर्वक जारी किया जा रहा है। कुॅवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता सचिन गोंड गोलू ने कहा कि यदि तत्काल सबका जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो हमें बलिया सदर माॅडल तहसील की सीढ़ियों पर सामूहिक रूप से आमरण अनशन करने के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी। सबका जाति प्रमाण पत्र जारी होने तक आन्दोलन, धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिन गोंड गोलू, आकाश गोंड, सभासद प्रतिनिधि पप्पू खरवार, अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह, संजय गोंड, ऋरिक शाह, शिवशंकर खरवार, अभिषेक गोंड, कृष्णा गोंड, सुग्रीव गोंड, मुन्ना गोंड, अर्जुन गोंड, राहुल खरवार, प्रदीप गोंड, रामलगन गोंड, मनीष खरवार, राहुल गोंड, मंजीत गोंड, रविकान्त खरवार, लक्ष्मन प्रसाद, रामजी गोंड, विशाल शाह, राजा गोंड रहे। इसी क्रम में टी0टी0 कालेज के वरिष्ठ छात्र नेता लक्ष्मण यादव ने भी छात्रों के आन्दोलन को समर्थन किये।