Breaking News

रेवती ने जीता कप, नीरज शेखर ने किया मैच का उद्घाटन



डॉ सुनिल ओझा 

हल्दी,बलिया।।क्षेत्र के सीताकुंड पाराशर धाम परासिया हल्दी स्थित श्री हेम नाथ बाबा के मैदान में रविवार के दिन क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यसभा सांसद नीरज शेखर द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया ।यह मुकाबला रेवती बनाम गोपाल नगर के बीच खेला गया।जिसमे रेवती की टीम 65 रन से विजेता रही। मैन आफ द मैच रेवती के मोनू जानसन तथा में ऑफ द सीरीज गोपाल नगर के गुड्डू यादव को दिया गया।






 इस मौके पर परसिया प्रधान नागेंद्र प्रताप सिंह कल्टू,सीताकुंड प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण चौबे उर्फ छोटू,नंदपुर प्रधान ओमप्रकाश पांडेय,भरसौता प्रधान मनीष सिंह,आदर्श प्रताप सिंह,मंटू सिंह,अनिल पांडेय,व्यवस्थापक सत्येन्द्र सिंह, मुस्तफा अंसारी, गोलू चौबे, भुआली सिंह, श्रीधर ठाकुर, राजू,अवनीश रहे।मैच के रेफरी विद्यासागर ठाकुर,रवि तथा ग्राउंड संचालक आजाद भोला पांडेय रहे।