कृषि यंत्रों पर सरकारी अनुदान के लिए बुकिंग कराने वाले कृषकों की ई-लाटरी के द्वारा किया गया चयन :दो चरणों में पूर्ण की गई की ई- लॉटरी की प्रक्रिया
बलिया।।कृषि विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत₹10000 अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र/ कृषि उपकरण कस्टम हायरिंग सेंटर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्मॉल गोदाम इत्यादि के लिए बुकिंग करने वाले की कृषकों की ई-लाटरी के माध्यम से चयन के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष योजनावार और ब्लॉकवार लॉटरी निकाली गई। 15 सदस्यीय समिति में जनपद स्तर के अधिकारी एवं जनपद के प्रगतिशील कृषकों को शामिल किया गया था।
जिलाधिकारी की उपस्थिति में ई- लॉटरी की प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण की गई। पहले चरण में माकड्रिल किया गया तथा दूसरे चरण में अंतिम रूप से चयन किया गया। जिलाधिकारी ने चयनित की कृषकों को शुभकामनाएं दी।इस बैठक में कृषि उपनिदेशक मनीष सिंह जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनपद के कृषक मौजूद थे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा सब मिशन ऑन मैकेनाइजेशन योजना, नेशनल फूड सेक्यूरिटी मिशन एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजनाओं के अंतर्गत विकास भवन, सभागार में ई-लाटरी प्रक्रिया के द्वारा कृषकों का चयन किया गया। योजनान्तर्गत रोटावेटर यंत्र हेतु 67 कृषक, कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना हेतु 16 कृषक, कम्बाईन हार्वेस्टर हेतु 02 कृषक, राईस मिल हेतु 02 कृषक, हैरो हेतु 06 कृषक, पैडी/मल्टी क्राप थ्रेसर हेतु 02 कृषक, स्माल गोदाम हेतु 04 कृषकों का चयन किया गया है। चयनित कृषकों का विकास खण्डवार विवरण निम्नवत् हैः-
क्र0सं0 विकास खण्ड यंत्र का नाम चयनित कृषक का नाम
1 बॉसडीह रोटावेटर श्री संजय
2 बॉसडीह रोटावेटर श्री रतन राज सिंह
3 बॉसडीह रोटावेटर श्री राजाराम सिंह
4 बॉसडीह रोटावेटर श्री राजेन्दर
5 बॉसडीह कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री विनोद कुमार पाण्डेय
6 बॉसडीह हैरो श्री दिनेश कुमार पाण्डेय
7 बॉसडीह पैडी/मल्टी क्राप थ्रेसर श्री ब्रम्हानन्द यादव
8 बेरूआरबारी रोटावेटर श्री सुरेन्द्र यादव
9 बेरूआरबारी रोटावेटर श्री पदमदेव सिंह
10 बेरूआरबारी रोटावेटर श्री शम्भूनाथ उपा0
11 बेरूआरबारी रोटावेटर श्री राहुल
12 बेरूआरबारी रोटावेटर श्री रामलखन यादव
13 बेरूआरबारी हैरो श्री मंजूषा सिंह
14 बेरूआरबारी स्ट्रारीपर श्री लल्लन सिंह
15 बेरूआरबारी कस्टम हारिंग सेन्टर श्री राजकिशोर सिंह
16 गड़वार रोटावेटर श्री हरिशंकर सिंह
17 गड़वार रोटावेटर श्री ब्रिजेश कुमार यादव
18 गड़वार रोटावेटर श्री रामप्रकाश यादव
19 गड़वार रोटावेटर श्री सुभाष
20 गड़वार रोटावेटर श्री सुधाकर वर्मा
21 गड़वार रोटावेटर श्री छोटू
22 गड़वार हैरो श्री रामनिवास तिवारी
23 गड़वार मिनी राइस मिल श्री मदन यादव
24 गड़वार कम्बाईन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम श्री शमसेर
25 गड़वार स्माल गोदाम श्री जगदीश शुक्ला
26 गड़वार कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री प्रदीप कुमार सिंह
27 चिलकहर रोटावेटर श्रीमती आशा देवी
28 चिलकहर रोटावेटर श्री संजय कुमार यादव
29 चिलकहर रोटावेटर श्री राम नाथ राम
30 चिलकहर रोटावेटर श्री सूर्यनाथ यादव
31 चिलकहर रोटावेटर श्री धीरज यादव
32 चिलकहर रोटावेटर श्रीमती मीना देवी
33 चिलकहर कस्टम हारिंग सेन्टर श्री आशुतोष कुमार
34 दुबहड़ रोटावेटर श्री बब्बन यादव
35 दुबहड़ रोटावेटर श्री रामाश्रय पाण्डेय
36 दुबहड़ रोटावेटर श्री रबी सिंह
37 दुबहड़ पैडी/मल्टी क्राप थ्रेसर श्री मन्तोष कुमार शर्मा
38 दुबहड़ कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री दयानन्द यादव
39 हनुमानगंज रोटावेटर श्री स्वामीनाथ
40 हनुमानगंज रोटावेटर श्री दशरथ यादव
41 हनुमानगंज रोटावेटर श्रीमती विमला देवी
42 हनुमानगंज रोटावेटर श्रीमती अन्जनी कुमारी ओझा
43 हनुमानगंज रोटावेटर श्री जावेद आलम
44 हनुमानगंज कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री जनेन्द्र कुमार पाण्डेय
45 मनियर कस्टम हायरिंग सेन्टर कृष्णा कृषि प्रोड्यूसर कम्पनी
46 मुरलीछपरा रोटावेटर श्री सन्तोष कुमार सिंह
47 मुरलीछपरा रोटावेटर श्री कुन्दन कुमार सिंह
48 मुरलीछपरा रोटावेटर श्री शिवजी यादव
49 मुरलीछपरा रोटावेटर श्री शिवनाथ सिंह
50 मुरलीछपरा कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री राकेश कुमार सिंह
51 नगरा रोटावेटर श्री पिन्टु यादव
52 नगरा रोटावेटर श्री रणधीर कुमार सिंह
53 नगरा रोटावेटर श्री मुन्नालाल यादव
54 नगरा रोटावेटर श्री लालमोहर
55 नगरा रोटावेटर श्री प्रमोद यादव
56 नगरा रोटावेटर श्री प्रभाकर पाण्डेय
57 नगरा रोटावेटर श्री दयाशंकर चौहान
58 नगरा स्माल गोदाम श्री मनमोहन सिंह
59 नगरा कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री नरेन्द्र सिंह
60 नवानगर रोटावेटर श्री विनय
61 नवानगर रोटावेटर श्री अजय नाथ मिश्रा
62 नवानगर रोटावेटर श्री राधिका देवी
63 नवानगर रोटावेटर श्री मोहम्मद अलाउदीन खान
64 नवानगर रोटावेटर श्री सुभाष वर्मा
65 नवानगर कम्बाईन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम श्रीमती निर्मला
66 नवानगर कस्टम हारिंग सेन्टर श्री भरत यादव
67 रसड़ा रोटावेटर श्री कमलेश कुमार यादव
68 रसड़ा रोटावेटर श्री विनोद राम
69 रसड़ा रोटावेटर श्री इन्दु देवी
70 रसड़ा रोटावेटर श्री परशुराम
71 रसड़ा रोटावेटर श्री प्रवीर सिंह
72 रसड़ा रोटावेटर श्री ओमकार नाथ पाण्डेय
73 रसड़ा रोटावेटर श्री रामकुमार सिंह
74 रसड़ा पैडी/मल्टी क्राप थ्रेसर श्रीमती आशा देवी
75 रसड़ा कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री मनीष सिंह
76 रसड़ा कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री रामसुख राम
77 सीयर रोटावेटर श्री शोहराब सिंह
78 सीयर रोटावेटर श्री अशोक यादव
79 सीयर रोटावेटर श्री तारकेश्वर
80 सीयर रोटावेटर श्री पुष्पेन्दर बहादुर यादव
81 सीयर पावर वीडर श्री मोती चन्द
82 सीयर कम्बाईन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम श्री रमेश चन्द
83 सीयर कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री शिवबचन यादव
84 रेवती रोटावेटर श्रीमती गंगोत्री देवी
85 रेवती रोटावेटर श्री संजय कुमार यादव
86 रेवती मिनी राइस मिल श्री शिव कुमार सिंह
87 रेवती स्माल गोदाम श्री नरेन्द्र सिंह
88 पन्दह रोटावेटर श्री लल्लन
89 पन्दह रोटावेटर श्रीमती धीरजा देवी
90 पन्दह रोटावेटर श्रीमती ललिता
91 पन्दह रोटावेटर श्रीमती बाल्मिकी देवी
92 पन्दह रोटावेटर श्री सुरेश चौहान
93 पन्दह रोटावेटर श्रीमती राजकुमारी
94 पन्दह हैरो श्री सत्यप्रकाश यादव
95 पन्दह स्माल गोदाम श्री बृजबिहारी
96 पन्दह स्माल गोदाम श्री दीनबन्धु वर्मा
97 पन्दह कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री अमरेश कुमार वर्मा
98 सोहॉव हैरो श्री राजेश राय
99 सोहॉव कस्टम हायरिंग सेन्टर श्री कृष्णानन्द राय
उक्त के अतिरिक्त 50 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची में किसानों का चयन किया गया हैं। ई-लाटरी प्रक्रिया में जनपद के कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतीभागी कृषकों में श्री अखिलेश सिंह, श्री शशिभूषण पाण्डेय, श्री मुन्ना यादव, श्री धीरेन्द्र शर्मा, श्री संतोष सिंह, श्री ब्रहमानन्द तिवारी, श्री छांगुर वर्मा, श्री विनोद कुमार सिंह, श्री विमलेश राय, श्री भरत राय, श्री संजय सिंह, श्री अरविन्द कुमार सिंह, इत्यादि उपस्थित रहें। सिटी मजिस्ट्रेट बलिया के द्वारा उपस्थित कृषकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ई-लाटरी प्रक्रिया के समापन की घोषणा की गयी।