Breaking News

विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन :जिलाधिकारी द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण









बलिया।।खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के समन्वय से "उ0प्र0 दिवस-2024" विकसित भारत सकल्प यात्र एव गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी, 2024 को प्रातः 7.00 बजे बालक की 05 किमी० एवं बालिकाओं 2.5 किमी० की साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में 85 एवं बालिका वर्ग में 25 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसका शुभारम्भ श्री भोला शंकर राय नायब तहसीलदार ने हरी झण्डी दिखा कर किया। 

बालक वर्ग में प्रथम प्रतीक कश्यप द्वितीय दीपक कुमार यादव, तृतीय कमलेश यादव, चतुर्थ अभिषेक यादव पंचम अशवनी चौधरी एवं षष्टम संदीप ठाकुर रहे वही बालिका वर्ग में प्रथम सोनाली शुक्ला द्वितीय मनीषा यादव, तृतीय काजल कुमारी, चतुर्थ काजल गुप्ता पंचम अन्नू वर्मा षष्टम स्थान पर अंकिता रहीं। 





जूनियर बालकों की जिला स्तरीय फुटबाल का फाइनल मैच सागरपाली एवं एम०एस० क्लब सेमरी के बीच खेला गया जो काफी संघर्षपूर्ण मैच रहा जिसमें दोनो ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया जो अन्त तक गोल रहित ड्रा रहा ट्राईब्रेकर 5-5 होने के बाद सडेनडेथ में एम०एस० क्लब सेमरी को विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ निर्णायक अरविन्द कुमार सिंह, अमल कुँवर, मो० ग्यासूद्दीन, राजू कुमार, राजू राय रहे। वहीं कबड्डी का फाइनल मैच अंकुर क्लब एवं नरहीं ए के बीच खेला गया जिसमें नरहीं ए 24–.19 अंको से विजयी रही। निर्णायक पंकज कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, ब्रम्हदेव यादव, मो० खुर्शीद एवं वीरेश दूबे आदि रहे। । "उ0प्र0 दिवस-2024" विकसित भारत सकल्प यात्रा एव गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित शूटिंग, वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स एवं साईकिल रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया।


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए निरन्तर कड़ी मेहनत कर नेशनल, एशियन और ओलम्पिक खेलों में प्रतिभाग कर अपना, परिवार, जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें। कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिस दिन अपने अंदर जुनून पैदा कर लेंगे, फिर आपको अपना लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों,कोच सहित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव,उप निदेशक एनवाईके कपिल देव,बीएसए मनीष सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं के कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।