पुलिस लाइन के मैदान में भव्य परेड की प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने ली सलामी, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबको मोहा
सेनानियों व मृत पुलिस जनों के परिजनों को किया गया सम्मानित
बलिया।। दिनांक 26.01.2024 को राष्ट्र के 75 वें “गणतंत्र दिवस” के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलिया देव रंजन वर्मा द्वारा कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को मिष्ठान्न वितरित किया गया एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।
तत्पश्चात “गणतंत्र दिवस” के शुभ अवसर पुलिस लाइन बलिया में आयोजित भव्य परेड में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री /मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) - आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) जी द्वारा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा एवं अन्य अधि0/कर्म0गण की उपस्थिति में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा परेड में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ दिलायी गयी और परेड के मंच से गुजरने के दौरान मान प्रणाम ग्रहण किया गया । तत्पश्चात मा0 मुख्य अतिथि महोदय व एस.पी बलिया द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के उपरान्त मा0 मुख्य अतिथि श्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा परेड कमांडरों का परिचय कर शानदार परेड हेतु उत्साहवर्धन कर बधाई दी गई ।
बता दे कि मो0 फहीम कुरैशी क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में तथा प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव द्वारा परेड कमाण्डर द्वितीय व उदय राम तिवारी सुबेदार मेजर पुलिस लाइन बलिया द्वारा भव्य परेड का नेतृत्व किया गया । परेड में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, यातायात पुलिस व शस्त्र तथा झांकियों में मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फोरेन्सिक टीम, स्वाट टीम, वायरलेस विभाग, अग्निशमन दल, दंगा नियंत्रण बल, प्रिजन वाहन, पुलिस बैण्ड आदि शामिल रही । परेड में कुल 18 टोलियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री दयालू जी व पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद बलिया में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, रैतिक परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी विवेकानन्द ज्ञानपीठ विद्यालय, प्रा0वि0 नन्दपुर बेलहरी बलिया के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हे पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मा0 मुख्य अतिथि व एस.पी बलिया द्वारा स्वतंत्रता सेनानी/सैन्य वीर नारियों एवं सैन्य विधवाओं को किया गया सम्मानित-
1. शोभावती पत्नी स्व0 राम देव 2. श्री राम विचार पाण्डेय पुत्र स्व0 सोमधारी पाण्डेय (स्वतंत्रा सेनानी) 3. श्रीमती शिव कुमार देवी पत्नी स्व0 हवलादर सुदामा यादव 4. श्रीमती आशा देवी पत्नी स्व0 हवलदार विरेन्द्र सिंह 5. श्रीमती पार्वती देवी पत्नी स्व0 लांस नायक राजेश कुमार यादव 6. श्रीमती मन्जू देवी पत्नी स्व0 नायब सुबेदार बदन यादव 7. श्रीमती तुलसी देवी पत्नी स्व0 सिपाही चौधरी प्रसाद 8. श्रीमती सरली देवी पत्नी स्व0 सिपाही मकसूदन 9. श्रीमती गुजराती देवी पत्नी स्व0 सिपाही राम चन्द्र 10. श्रीमती जानकी देवी पत्नी स्व0 सिपाही छितेश्वर सिंह 11. श्रीमती जमीरन पत्नी स्व0 सिपाही कदम 12. श्रीमती बनबोसो देवी पत्नी स्व0 सिपाही गजाधर सिंह को सम्मानपूर्वक अंग वस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया ।
वर्ष 2022 में गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ठ सेवा पदक प्रदान किया गया --
1. उ0नि0नापु0 हरिचरण यादव थाना सुखपुरा बलिया
2. उ0नि0 ना0पु0 संतोष कुमार थाना गड़वार बलिया
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा नामित निम्नलिखित कर्मचारियों को श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी महोदय द्वारा जोन कार्यालय वाराणसी में इन कर्मियों को उनके असाधारण कार्यों हेतु प्रसंशा चिन्ह (सिल्वर मेडल) व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया --
1. निरीक्षक ना0पु0 ओम प्रकाश यादव (स्थानान्तरण जनपद मऊ)
2. निरीक्षक ना0पु0 शत्रुघ्न कुमार (प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बलिया ।)
3. मुख्य आरक्षी रोहित यादव (सर्विंलांस सेल बलिया)
4. आरक्षी विकास सिंह (सर्विंलांस सेल बलिया)
5. आरक्षी विनोद रघुवंशी (सर्विंलांस सेल बलिया)
6. आरक्षी अमरनाथ मिश्रा (थाना साइबर क्राइम)
यूपी -112 जनपद बलिया में नियुक्त पीआरवी कर्मियों द्वारा उत्कृष्ठ रिस्पान्स टाइम बनाए रखने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया --
1. मु0अ0 सुरेन्द्र कुमार सरोज पीआरवी 3068 हल्दी
2. आ0 शेषनाथ भारती पीआरवी 3068 हल्दी
3. आ0 परवेज आलम पीआरवी 3068 हल्दी
4. आ0 अभिषेक कुमार यादव पीआरवी 3068 हल्दी
5. हो0गा0चालक राज कुमार पीआरवी 3068 हल्दी
6. हो0गा0 चालक पिन्टू कुमार तिवारी पीआरवी 3068 हल्दी
नोट- जनपद बलिया निवासी श्री धरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दिनांक 01.11.2023 को यूपी 112 पर दो युवतियों के अपहरण की सूचना दी गयी जिसपर 112 द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी । जिन्हे जनपद बलिया के एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने पर एस.पी बलिया द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर समस्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।