Breaking News

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान : शौचालय और किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों क़ो प्रतीक स्वरुप दिया स्वीकृति पत्र





संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा, बलिया।। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत ईनामीपुर, खेमपुर व ककरी ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री छट्ठू राम ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हर नागरिक का संकल्प होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मिल रहा है। विकसित राष्ट्र बनाने के लिये हम सभी की सहभागिता होना जरुरी है। पूर्व राज्य मंत्री छट्ठू राम, बीडीओ आफताब अहमद , एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार सिंह ने पीएम आवास के लाभार्थी इंदू देवी, धनवती देवी , शौचालय के लाभार्थी सलालुद्दीन, शंभू राजभर , किसान सम्मान निधि के लाभार्थी राजन कुमार सिंह , अवधेश राजभर को प्रतीकात्मक स्वीकृति पत्र सौंपा।






 मेरी कहानी, मेरी जुबानी के अंतर्गत किसान राजन सिंह ने बताया कि लेखपाल की लापरवाही से मेरा नाम कट गया था। काफी दौडधूप के बाद पुन: नाम जुटा। इनामीपुर में ग्राम प्रधान श्वेता सिंह, खेमपुर में प्रधान बब्बन कुमार व ककरी में प्रधान चंदा देवी ने महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भारत के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो छोटे बच्चों ने सटीक जबाब दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौंके पर एडीओ एजी योगेंद्र चौहान, बीओपीआरडी शरद यादव, संयोजक प्रमोद कुमार सिंह राजीव कुमार सिंह , अनूप कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।