Breaking News

अवैध असलहा व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।। नगरा पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।






          थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि उपनिरीक्षक समरेंद्र कुमार मिश्र मय हमराह हे का रणजीत यादव व कांस्टेबल प्रिंस प्रजापति के साथ तड़के गश्त पर निकले थे कि मुखबीर से सुचना मिली कि एक बदमाश चंद्रवार से पकवा इनार जानें वाले मार्ग पर राजनाथ यादव के घर के समीप खड़ा है और कही जानें के फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को दबोच लिया। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक अवैध असलहा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम पता अमित राजभर निवासी सिसवार कला थाना नगरा बताया। पुलिस बदमाश को थाने ले आई और आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया।