अभी लागू नहीं होगा हिट एंड रन कानून केंद्र ने लिया फैसला, हड़ताल हुई ख़त्म
नई दिल्ली।।हिट एंड रन क़ानून को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान सामने आया है। सरकार ने कहा है कि हिट एंड रन का नया नियम अभी लागू नहीं होगा,10 साल की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान लागू नहीं होगा।सरकार और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बातचीत के बाद यह फ़ैसला लिया गया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की है।
केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद ट्रांसपोर्टर्स ने बड़ा फैसला लिया है। देश में चल रही ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गई है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि हिट एंड रन कानून फिलहाल लागू नहीं होगा।