Breaking News

सेवानिवृत सफाई कर्मी क़ो दी गयी सम्म्नानपूर्वक व भावभीनी विदाई :सेवा का ही परिणाम है सम्मान मिलना-अधीक्षक






ललन बागी 

 रसड़ा (बलिया)।। व्यक्ति का सम्मान वास्तव में उसकी कार्य क्षमता एवं सामाजिक सेवाओं का ही परिणाम है। जिससे उसे पूरी निष्ठा के साथ समाज सेवा में अत्यधिक उर्जा के साथ आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 36 वर्ष बाद सेवानिवृत्त हुई महिला सफाई कर्मचारी शांति देवी निवासी रूपी मुहल्ला वार्ड नम्बर 17 को भावभीनी विदाई दी गयी। सम्मानित करने के पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अधीक्षक डा. बीपी यादव ने उपर्युक्त बाते कहीं। इसके पूर्व अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शांति देवी के विभिन्न उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और सुखद एवं स्वस्थ जिंदगी की कामना की। इस मौके पर डा. अनिल राय, डा. मनीष जयसवाल , डा. शैलेष सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, प्रभाकर, अनिल कुमार सिंह, संजय रावत, सूरज रावत आदि लोग उपस्थित रहे।