Breaking News

आठ वारंटीयो क़ो नगरा पुलिस ने भेजा जेल



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियो पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे आभियान के तहत नगरा पुलिस ने विभिन्न मामलो में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने पर रविवार को आठ वारंटीयो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।






           थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आबकारी एक्ट के आरोपी जय नाथ राम निवासी खेमपुर, गंभीर रूप से मारपीट के आरोपी बगेदू व अच्छेलाल निवासी ताड़ी बड़ा गांव, धमकी आदि के आरोपी स्वामीनाथ निवासी हसनपुर उर्फ बछईपुर, छेड़छाड़, धमकी व पॉक्सो एक्ट के आरपी संघप्रीय गौतम, संजय कुमार व रविंद्र कुमार निवासी खरुआंव, वाहन से दुर्घटना के आरोपी जिमछु राजभर निवासी मोहम्मदपुर जप्ती को सघन आभियान चलाकर गिरफ्तार किया यथा आवश्यक कार्यवाही के बाद चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह, सन्तोष सिंह, राकेश सिंह, समरेंद्र कुमार मिश्र, हेका नीरज राही, दीनानाथ, सत्यनारायण यादव, राजकुमार पटेल, रणजीत यादव, सूरज गिरी, रमेश सिंह व का प्रिंस प्रजापति शामिल रहें।