Breaking News

कांदू, वैश्य बिरादरी के लोग हो गये है जागरुक व एकजुट, अब राजनीतिक उपेक्षा एवं उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता




बलिया।। नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कांदू समाज के कान्यकुब्ज (कन्नौजिया), मद्धेशिया, मोदनवाल आदि उपजातियों की एक संयुक्त बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि आज समय की मांग है कि कांदू जाति के समस्त वर्ग कन्नौजिया, मद्धेशिया, मोदनवाल आदि एक होकर आपस में रोटी-बेटी का संबंध स्थापित करते हुए राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग करें। कहा कि अब कांदू समाज सहित वैश्य बिरादरी के लोग जागरुक होकर एकजुट हो गए हैं। अब इनकी राजनीतिक उपेक्षा एवं उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब कांदू बिरादरी के लोग राजनीतिक नेताओं को शासन सत्ता में बैठाने और हटाने का महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।





श्री अखिल भारतीय मद्धेशिया महासभा के अध्यक्ष उमेश प्रताप गुप्ता ने कहा कि स्वजातीय वैश्य समाज के प्रबुद्ध लोगों को चिंतन मनन करते हुए समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षिक उन्नति के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि पहले समाज के एक-एक व्यक्ति को स्वयं सुधरना होगा। तब समाज अपने आप सुधर जाएगा।





समग्र कांदू वैश्य कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पंचानंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश सहित भारत में हमारे कांदू जाति की आबादी 5% होते हुए भी उत्तर प्रदेश में हमारी राजनीतिक भागीदारी शून्य है। जबकि अन्य जातियों की आबादी हमारे कांदू जाति की अपेक्षा चुटकी भर है  फिर भी उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। यदि आने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा आदि चुनावों में हमारे कांदू बिरादरी को राजनीतिक भागीदारी नहीं दी जाती है तो हम आगामी चुनावों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं। इस मौके पर अधिवक्ता गिरिजेश गुप्ता, अमीरचंद गुप्ता, क्रांतिकारी दीनानाथ गुप्ता, डॉ फतेहचंद गुप्ता, डॉ राजकुमार गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, डॉ विजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, गोविंद जी गुप्ता, डॉ एस के गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, भीम जी गुप्ता, रामाशंकर गुप्ता, उमेश चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता दशाश्वमेध गुप्ता एवं संचालन अधिवक्ता ईश्वरचंद गुप्ता ने किया।