Breaking News

जनजाति गोंड, खरवार का जनजाति प्रमाण-पत्र जारी कराने के लिये माॅडल तहसील पर धरना सातवें दिन भी रहा जारी




बलिया।।भारत के राजपत्र संविधान, शासनादेश के अनुपालन में गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में बलिया सदर माॅडल तहसील पर धरना 3 जनवरी 2024 को सातवें दिन भी जारी रहा। इसी दौरान बलिया सदर नायब तहसीलदार, तहसीलदार व सदर उप जिला अधिकारी महोदय धरना स्थल पर पहुॅचकर दो-तीन दिन में गोंड जनजाति प्रमाण-पत्र जारी कर देने का आश्वासन दिये। इस पर आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय के लोगो ने कहा कि मा0 प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन समाज कल्याण अनुभाग-3, लखनऊ शासनादेश संख्या-129/2021/3206/ 26-3-2021 दिनांक 03.11.2021 के अनुपालन में बलिया सदर तहसीलदार महोदया द्वारा पत्र संख्या-551/टंकक-तह0बलिया दिनांक 27 दिसंबर 2023 को गोंड जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने हेतु समस्त राजस्व निरीक्षक/लेखपालगण को आदेशित/निर्देशित किया गया है। सात दिन बीत जाने के बाद भी लेखपालगण द्वारा अभी भी गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। आॅनलाईन आवेदन करने पर आवेदन अस्वीकृत/निरस्त कर दिया जा रहा है जिससे साबित होता है कि जिला व तहसील प्रशासन द्वारा केवल कागजी घोड़ा ही दौड़ाने का काम किया जा रहा है।






बलिया जिले में आदिवासी जनजाति समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है। आगे कहा कि उ0प्र0 पुलिस भर्ती में अनु0 जनजाति हेतु 1204 सीटें आरक्षित है। जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में गोंड, खरवार समुदाय के छात्र नौजवान उ0प्र0 पुलिस भर्ती जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने से वंचित हो जा रहे हैं। आजादी के दौरान बलिया जिले के कई गोंड समुदाय के लोग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी रहे। 1942 अंग्रेजों भारत छोड़ों आन्दोलन के दौरान बैरिया थाने पर रामजनम गोंड, विद्यापति गोंड, छठ्ठू खरवार अंग्रेजों की गोली से शहीद हो गये और आज उन्ही के समुदाय के लोग ही आजाद भारत में सबसे ज्यादे उत्पीड़ित हैं।


ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती आवेदन करने का डेट रोज एक एक दिन बितता जा रहा है। जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार  के हाथों में पत्रक सौपा गया है इसके बावजूद भी गोंड जनजाति प्रमाण-पत्र जारी करना प्रारम्भ नहीं किया जा रहा है। इस दौरान ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि गोंड जनजाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए जिले के समस्त तहसीलों पर आन्दोलन धरना प्रदर्शन हो रहा है और प्रमाण पत्र निर्गत होने तक आन्दोलन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सातवें दिन की धरना में प्रमुख रूप से इन्दू गोंड, अर्चना गोंड,अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह, संजय गोंड, जीउत जी गोंड, चन्द्रशेखर खरवार, प्रधान लालजी गोंड, प्रधान संजीत गोंड, दादा अलगू गोंड, अनिल गोंड, अंकित खरवार, श्रीकान्त खरवार, विकास खरवार, राजीव खरवार सहित सैकड़ो छात्र नौजवान रहे।