Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार प्रभात पांडेय का आसामयिक निधन, पत्रकारों में फैली शोक की लहर



बलिया।। वरिष्ठ पत्रकार प्रभात पाण्डेय (42) के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, जिलाध्यक्ष रवि सिन्हा, दिनेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, आसिफ जैदी, जमाल आलम आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।इसके साथ ही पत्रकार संजय राय, धनेश पाण्डेय आदि ने कहा कि उनका निधन पत्रकार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। कहा कि स्व. प्रभात पाण्डेय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत और युवा पत्रकारों के लिए अभिभावक और मार्गदर्शक थे।

 बता दे कि स्व. प्रभात ने केशरिया हिन्दुस्तान सहित कई अखबारों में करीब दो दशकों तक अपनी सेवाएं दी। बलिया स्थित मुलायम नगर निवासी की (पैतृक गांव जनऊपुर ) विगत शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई। परिजनों द्वारा उन्हें लेकर मऊ फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली और प्रभात सदा-सदा के लिए अस्त हो गया। स्व प्रभात अपने पीछे एक पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए।