डायमंड राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता नगरा:वाराणसी को पराजित कर भदोही पहुंचा सेमी फाइनल में
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। डायमंड क्रिकेट समिति के तत्वाधान में जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान में शुक्रवार को डायमंड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल भदोही और वाराणसी के बीच खेला गया।प्रतियोगिता में भदोही की टीम ने वाराणसी को 60 रन से रौंद कर सेमी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। मैच का उद्घाटन समाजसेवी राजेश सिंह दयाल के प्रतिनिधि रण विजय सिंह ने फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल में वाराणसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पीच पर उतरी भदोही की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमे दीपांकर सिंह ने 29 बॉल पर 4 चौका व 4 छक्के के सहयोग से 49 रन तथा ऋतिक राय ने दो चौके के सहयोग से 18 रन बनाए। वाराणसी के तरफ से क्षेत्र रक्षण करते हुए आशीष पाल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।जवाब में उतरी वाराणसी की टीम ने 85 रन बनाकर आल आउट हो गई । वाराणसी के तरफ से दुर्गा चरण ने 26 बॉल पर 4 चौका और 4 छक्के के बदौलत 46 रन बनाए। भदोही की तरफ से क्षेत्र रक्षण करते हुए दीपांकर सिंह ने 3 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भदोही के दीपांकर सिंह को रितेश यादव द्वारा दिया गया। मैच में कमेंटेटर की भुमिका में डा संजय सिंह, प्रो समरजीत सिंह, मो रियाज, लाइव स्कोरिंग की भुमिका में अयान इश्तेयाक, अरबाज, अंपायर की भुमिका में सोनल चंद्रा तथा एहसान खान व स्कोरर की भुमिका में धर्मपाल रहे। इस दौरान काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं दर्शक मौजूद रहे।