जिलाधिकारी ने किया अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पानीटंकी बहादुरपुर का औचक निरीक्षण
बलिया।। कड़ाके की पड़ रही ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बुधवार को नगर पालिका परिषद बलिया द्वारा संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पानीटंकी बहादुरपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर मवेशियों की संख्या, पानी और प्रकाश की व्यवस्था, अभिलेखों का सत्यापन जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं के बारे में संरक्षक(केयरटेकर) से जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने मवेशियों की संख्या का सत्यापन किया तो पाया कि कुल 37 मवेशी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आत्रेय मिश्रा को निर्देश दिया कि ठंड से बचाव के लिए मवेशियों को सूत से बने बोड़े की चट बनाकर सुबह शाम ओढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि मवेशियों को रोजाना मानक के अनुसार भूसा, चोकर, हरे चारे और खली की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। मवेशियों को पौष्टिक चारा उपलब्ध कराने और देखभाल में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मवेशियों से इकट्ठा होने वाले गोबर से कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू करने एवं संरक्षक के अनुरोध पर परिसर में एक तरफ स्थित ट्रांसफार्मर की बाउंड्री वॉल कराने के निर्देश प्रभारी अधिशासी अधिकारी को दिए।