उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग : जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बलिया।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बलिया द्वारा जनपद स्तरीय खेल लीग प्रतियोगिता दिनांक दिनांक 30 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक ग्रामीण स्टेडियम गौरा मदनपुरा विकासखंड पनदह मैं आयोजित हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन 30 दिसंबर 2023 को कबड्डी ,वालीबाल व दिनांक 31 दिसंबर 2023 को एथलेटिक्स व कुश्ती का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्री नीतीश कुमार राय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बलिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर सब जूनियर के बालिका वर्ग 100 मीटर के दौड के साथ हुआ।
100 मी सब जूनियर के बालिका वर्ग में निशा राजभर बालक वर्ग में गोविंदा जूनियर वर्ग में पंकज राजभर सीनियर वर्ग के बालिका वर्ग में साधना यादव व बालक वर्ग में सूरज कनौजिया प्रथम रहे। लंबी कूद सब जूनियर वर्ग के बालिका वर्ग में नेहा यादव बालक वर्ग में प्रियांश सिंह जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में विवेक भारती सीनियर वर्ग के बालिका वर्ग में साधना यादव वह बालक वर्ग में सौरव सिंह प्रथम रहे। ऊंची कुद सब जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में आदित्य राज जूनियर वर्ग के विवेक भारती व बालिका वर्ग में शमा परवीन व सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में सूरज कनौजिया प्रथम रहे। कुश्ती के सब जूनियर वर्ग में 61 kg में बृजेश सिंह प्रथम रहे। कार्यक्रम का समापन जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को मेडल प्रशस्ति पत्र वह पुरस्कार देकर किया गया। विजेता खिलाड़ी द्वारा जोन स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा।