मकरसंक्रांति महोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब : महा मंडलेश्वर पावाहारी भवानीनंदन यति के सानिध्य में हुआ हवन पूजन
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया.। गोठाईं स्थित बाबा मुरारनाथ की तपोस्थली झाडी मठ में मकरसंक्रांति महोत्सव में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा । हथियाराम मठ के महंत, महामंडलेश्वर पावाहारी भवानीनंदन यति के सानिध्य में वेदिक मंत्रोच्चार के बीच समाधिस्थल पर हवन पूजन किया गया। इस दौरान बाबा मुरारनाथ के जयकारे व हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण ही भक्तिमय हो गया। कडाके की सर्दी के बावजूद भी दूर दराज गांवों के सैकड़ो श्रद्धालु पुरुष व महिलाओं का हुजूम सुबह से ही कतारबद्ध होकर समाधि स्थल पर दर्शन पूजन करता रहा। भारी भीड के कारण झाडी मठ में मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया।
पावाहारी महाराज ने श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रुप में श्रद्धालुओं को खिचडी का वितरण किया। स्वंयसेवक श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटे रहे। वाराणसी जोन के एडीजी रामकुमार व पुलिस अधीक्षक बलिया देवरंजन वर्मा ने पहुंच कर समाधिस्थल पर मत्था टेक महामंडलेश्वर का आशीर्वाद लिया। इस मौंके पर दीपक सिंह, मुकेश सिंह , रामशिरोमणि तिवारी, रामप्रसाद पांडेय, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, काशीनाथ जायसवाल , हरिनारायण सिंह आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र मय फोर्स डंटे रहे। बतादें कि 52 बीघे में फैले झाडी मठ की विशेष महत्ता है। यहां हर समय श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मान्यता है कि बाबा मुरारनाथ की समाधिस्थल पर जिसने भी मत्था टेका, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।