Breaking News

हल्दी पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को महाराष्ट्र से किया सकुशल बरामद




डा सुनील कुमार ओझा

बलिया।। पुलिस अधीक्षक बलिया  देव रंजन वर्मा के निर्देशन में थाना हल्दी को गुमशुदा बच्चे क़ो बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है । उल्लेखनीय है कि उ0नि0 अजय कुमार यादव मय पुलिस फोर्स के साथ मु0अ0सं0 234/23 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित गुमशुदा राहुल प्रजापति पुत्र मनबोध प्रजापति निवासी बलिहार थाना हल्दी जनपद बलिया तलाश हेतु चौकी क्षेत्र रामगढ़ मौजूद थे कि सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त सें सम्बन्धित किशोर बाल संरक्षण गृह जलगाँव महाराष्ट्र राज्य मे है। इस सूचना पर विश्वास करके उच्च अधिकारियों के जरिए दूरभाष सूचित किया गया तथा उ0नि0 अजय कुमार यादव, किशोर के पिता मनबोध प्रजापति को साथ लेकर थाना स्थानीय से रवाना होकर किशोर न्याय बोर्ड जलगाँव महाराष्ट्र पहुंचे।






 किशोर न्यायबोर्ड को रिपोर्ट देकर हल्दी पुलिस ने गुमशुदा को अपनी संरक्षण प्राप्त किया गया तथा थाना स्थानीय पर आज दिनांक 08.01.2023 को बलिया लाकर बच्चे को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कराया गया ।  इस बच्चें क़ो तलाश करने में बलिया एक्सप्रेस ने भी अपनी सभी खबरों में इस बच्चें की गुमशुदगी से संबंधित निःशुल्क विज्ञापन प्रकाशित करके अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया था।बरामद करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना हल्दी जनपद बलिया का0 हर्षित पाण्डेय थाना हल्दी जनपद बलिया सम्मलित रहे।