तीन अभियुक्तों (एक बाल अपचारी ) क़ो अवैध असलहों, करतूसों व नगदी के साथ उभाँव पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में अपराध पर प्रतिबंध लगाये जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार की भोर में उभांव पुलिस को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली । उनके पास से तमंचा , जिंदा कारतूस व नगदी बरामद हुआ ।
इस सम्बंध में उभांव इस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि एक चोरी की घटना में पंजीकृत मुकदमे पुलिस चोरों के तलाश में थी। मंगलवार के सुबह उ0नि0 संतोष कुमार व उ0नि0 देवेन्द्र कुमार मय हमराह फोर्स के साथ चौकिया मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0 15/2024 धारा 457.380.411 भादवि0 थाना उभांव, बलिया से सम्बन्धित कुछ अभियुक्त मधुबनढाला के पास खड़े हुए है इस सूचना पर थाना उभांव पुलिस टीम द्वारा मधुबन ढाला रेलवे क्रासिंग के पास से 1.अभय कुमार उर्फ रौनक पुत्र मनोज निवासी बस स्टाप के पीछे वार्ड नं0- 1 कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभांव जिला बलिया 2.अताउल्लाह उर्फ चतुरी पुत्र मो0 इस्लाम निवासी वार्ड नं0- उमरगंज कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभांव जिला बलिया 3. साकिर पुत्र मकबूल निवासी कुण्डैल थाना उभांव जिला बलिया 4. बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया जिनकी जमातलाशी में अभियुक्तों के पास से 02 अदद मोबाइल मय सिम कार्ड व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 1340 रूपये नगद बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ के क्रम में सभी अभियुक्तों द्वारा चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए अभियुक्तों के पास से बरामद 02 मोबाइल सेट रेडमी एवं सैमसंग तथा दोनों मोबाइल में प्रयोग होने वाले सिम कार्ड भी हम लोगों के द्वारा चोरी किया गया है जबकि अभियुक्त शाकिर पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है। जिसमें एक बार गोतस्करी में, एक बार अवैध तमंचा के साथ पकड़े जाने पर तथा गैंगेस्टर के अपराध में जेल जा चुका है। तथा अभियुक्त अताउल्लाह उर्फ चतुरी एक बार थाना घोसी जनपद मऊ से अवैध तमंचा रखने में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 देवेन्द्र कुमार चौकी इन्चार्ज सीयर, उ0नि0 सन्तोष कुमार ,कां0 शिवशंकर जायसवाल ,कां0गणेश यादव शामिल रहे।