छात्र नेता अंबरीश ओझा ने बच्चों में बांटी पतंग और चॉकलेट, दी मकर संक्रांति की बधाई
बलिया।। मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी टी डी कालेज के पूर्व महामंत्री अम्बरीश ओझा द्वारा अपने ग्राम सभा सागरपाली में बच्चों के बीच पतंग एवं चाकलेट वितरण कर शुभकामनाएं दी गई। जिसमे अम्बरीश ओझा द्वारा कहा गया की मकर संक्रान्ति का पर्व, जैसे पतंग हमे जमीन से ऊपर जाना और सामाजिक संतुलन को बनाए रखना सिखाता है। साथ ही जिस प्रकार तिल और गुड़ का मिश्रण होता है,यह त्योहार भी उसी प्रकार हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली की भावना और आपसी सौहार्द बना के रहने का सन्देश देता है। इस कार्यक्रम में सतेन्द्र पासवान, अमन, सिट्टू वर्मा,ऋषि रोहित यादव, सुरजीत प्रजापति, सुरज, प्रेमजीत, गुड्डू श्रीवास्तव, नन्दन, जितेन्द्र आदि गांव के युवा सम्मिलित रहे।