Breaking News

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शुक्रवार क़ो



बलिया।। कल 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को समाजवादी पार्टी बलिया द्वारा स्वर्गीय राजमंगल यादव एवं राजेन्द्र पाण्डेय के स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 

का अयोजन जिला पंचायत कार्यालय परिसर बलिया में किया गया हैं।समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने पार्टी के तरफ से प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद सभी दलों से जुड़े वरिष्ठ जन एवं पदाधिकारी,अधिवक्ता गण,श्रमिक संगठन से जुड़े लोग,समाजसेवी,शिक्षक संघ से जुड़े लोग एवं छात्र नेताओं से श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर गतात्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करने का आग्रह किया हैं।