Breaking News

शापिंग कम्पलेक्स के गुजरात साड़ी सेंटर दुकान मे आग से लाखो रूपये की हुई क्षति, सामान निकालने में युवक भी घायल







ललन बागी 

रसड़ा (बलिया)।। हास्पीटल स्थित भूमि मे जिला पंचायत (परिषद)की बनी शापिंग कम्पलेक्स मे गुजरात साड़ी सेंटर नामक कपड़े की दुकान मे रात्रि नौ बजे के लगभग अज्ञात कारणो से आग लग जाने से लाखो के कपड़े जल कर राख हो गये। आग की लपटे भयंकर  रूप में उठ रही थी।दुकान मे रखे जलें कपड़ो की क्षति का सही सही अन्दाजा लगाना अभी सम्भव नही हो सका। इतना तय है कि आग मे कई लाख रूपये के कपड़े स्वाहा हो गये है ।






वही आग लगने के बाद  कपड़े  निकालने के लिये दुकान मे गया 15 वर्षीय विपिन को दम घूटने की वजह से सीएचसी पहुंचाना पड़ा। डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के दौरान बताया कि यह खतरे से बाहर है। आग लगने की घटना से आस पास हड़कम्प मच गया और लोग आग बुझाने मे लग गये। सूचना पर (दमकल) फायरबिग्रेड की टीम भी पहुंच कर आग बुझाने मे जुट गयी।आग इतनी बिकराल थू कि फायरबिग्रेड की चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिये लगाया गया।आग लगने की घटना की सूचना पाते है, आसपास के दुकानदार भी अपनी अपनी दुकानों पर पहुंच कर दुकानों से सामान निकालने लगे।आग लगने से लोगो मे अफरा तफरी  का महौल रहा।वही कोतवाली प्रभारी रामायण सिंह  अपने दल बल के साथ आग बुझाने में लगे रहे। नगर अध्य्क्ष विनय शंकर जायसवाल ने दुकानदार से मिलकर सांत्वना दिया।