नगरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 04 गोवंशीय पशुओं के साथ 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा बलिया।। गो वंशीय पशुओं की तस्करी के खिलाफ नगरा पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम को आज फिर कामयाबी मिली है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र के अनुसार आज पुलिस टीम ने 4 गोवंशीय पशुओं के साथ 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दिनांक 16.02.2024 को उ0नि0 राकेश सिंह मय हमराह तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर 03 नफर अभियुक्तगण 1. ओम प्रकाश यादव पुत्र सुबाष यादव ग्राम सराय भारती धनईपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया 2. गुलाब चन्द भारती पुत्र स्व0 राम अवध राम ग्राम देवसलपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया 3.जय किशुन राम पुत्र स्व0 सीताराम ग्राम अमहर उत्तर पट्टी सरया थाना रसड़ा जनपद बलिया को 04 राशि गोवंशीय पशुओं के साथ सलेमपुर मझौवा मोड़, वहद ग्राम सलेमपुर से समय सुबह 03.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 048/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेज दिया गया है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश सिंह,हे0का0 सत्यनारायण यादव,का0 दुर्गेश पासवान थाना नगरा बलिया शामिल थे।