Breaking News

मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल परीक्षार्थियों के अनुपस्थिति की जानकारी की तिथि हुई जारी



बलिया।। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/ मौलवी (सेकेंड्री अरबी एवं फारसी), आलीम (सीनियर सेकेंड्री अरबी एवं फारसी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा 21 फरवरी 2024 को संपन्न हो चुकी है। परीक्षार्थी अपनी अनुपस्थिति परिषद की आधिकारिक वेबसाईट http;madarsaboard.upsdc.gov.in/Student_Exam_Report.aspx पर देख सकते हैं।






मदरसा बोर्ड परीक्षा 2024 में सम्मिलित समस्त परीक्षार्थी उक्त वेबसाइट पर अपनी उपस्थिति का अवलोकन कर लें। किसी प्रकार की भी विसंगति होने पर तत्काल जनपद कार्यालय से संपर्क कर लें तथा जनपद के समस्त प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या को सूचित किया जाता है कि मदरसे में अध्यनरत छात्र-छात्राएं की उपस्थिति अनुपस्थित मदरसा परिषद की वेबसाइट पर चेक करते हुए त्रुटिवश अनुपस्थित छात्र-छात्राओं का पुनः मिलान कराते हुए और निर्धारित प्रपत्र पर सूचना भरते हुए संबंधित केंद्र व्यवस्थापक से प्रमाणित कराकर प्रत्येक दशा में 3 मार्च 2024 तक आवेदन  अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इसके उपरांत आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाएगा और उस पर विचार भी नहीं किया जाएगा।