पुलिस आरक्षी परीक्षा :बेल्थरारोड में एक सरकारी शिक्षक सहित नकल कराने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ एवं थाना उभांव पुलिस की सयुक्त टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले 01 सरकारी शिक्षक सहित 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में शुचिता बनाये रखने के क्रम में यूपी एस.टी.एफ. व थाना उभांव टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर सयुक्त कार्यवाही के दौरान बेल्थरारोड बस स्टैंड के सामने स्थित टाउन पैलेस होटल के कमरे से पुलिस परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग के तीन शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध उभांव पुलिस ने सुसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।पूछताछ के दौरान पकड़े गए सभी अभियुक्तों में स्वतंत्र यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी ग्राम भेड़वरा थाना रामपुर जनपद मऊ, उपेंद्र यादव पुत्र स्व सुरेश यादव जीयूतपुरा फरसाटांर थाना उभाव जनपद बलिया , मारकंडे यादव पुत्र श्रीकांत यादव निवासी महमूदचक थाना उभाव बताया। पुलिस को बताया कि हम लोग पुलिस परीक्षा में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम परिचितों से परीक्षा पास कराने के लिए सात-सात लाख रुपए का सौदा किया था, जिसमें दो लाख हम लोगो का कमीशन होता और पांच लाख जहां से पर्चा हम लोगों को मिलते वहां पर देते । कल 17 फरवरी 2024 की परीक्षा का पेपर आउट नहीं कर पाने पर हम लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर परीक्षार्थीयों को व्हाट्सएप के माध्यम से दिए थे किंतु वह पेपर सही नहीं होने के कारण कैंडिडेट द्वारा पैसा नहीं दिया गया तब आज हम लोगों ने पुनः पैसा कैसे लिया जाए उसकी योजना बनाने के लिए इस होटल में एकत्रित हुए थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
कहा कि हम लोग जिन लोगों के साथ काम में लगे थे उनमें से कुछ हमारे साथी पुलिस द्वारा मऊ और बलिया में पकड़ लिए गए जिससे हम लोगों के पास पैसा नहीं आ पाया। हम लोगों को पेपर जिनके माध्यम से मिलना था उनमें मुख्य रूप से बलदाऊ सोनी निवासी मालदह थाना सिकंदरपुर ,अंगद साहनी निवासी टनगुनिया थाना उभाव तथा ब्लूटूथ डिवाइस का काम करने वाले सरगना गिरिजा शंकर पुत्र रामनाथ निवासी बेल्थरारोड तथा बिहार के मुख्य सरगना नारायण है, जो सुपौल बिहार के रहने वाले हैं, जो हम लोगों को पटना या बनारस में अलग-अलग होटल में मिलते थे। इन्हीं लोगों के माध्यम से हम लोगों को पेपर मिलना था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पर मु0अ 0एस0 55/2024धारा 419, 420, 467, 468, 471 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिनके पास से 01 अदद बलेनो कार UP60 AP 3812 ,01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UP 54 AM 0386 बरामद ,04 अदद मोबाइल फोन,05 अदद प्रवेश पत्र छायाप्रति , 03 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद आधार कार्ड, 20,060 रुपये नगद बरामद ,02 अदद प्रश्न पत्र की छायाप्रति मिला। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव यूपी एस टी एफ़, उपनिरीक्षक जावेद अहमद ,उप निरीक्षक मृत्युंजय सिंह, यूपी एस टी एफ,हेड कांस्टेबल, यशवंत ,हेड कांस्टेबल ,हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल कविंद्र साहनी यूपी एस टी एफ तथा प्रभारी निरीक्षक डी0 के0 श्रीवास्तव थाना उभांव , का0 जितेंद्र पासवान ,का0 ओम प्रकाश सिंह ,महिला आ0 रेनू यादव ,का0 ड्रा0 वेद प्रकाश यादव थाना उभांव जनपद बलिया शामिल रहे।