भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की महानगर इकाई का शपथग्रहण समारोह 3 मार्च को
प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की महानगर इकाई का शपथग्रहण समारोह आगामी 3 मार्च 2024 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से अलोपी बाग मंदिर के पूरब में स्थित महाराष्ट्र लोक सेवा मण्डल के भव्य सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें नये सत्र के लिए गठित नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी और उनका अभिनंदनकिया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी महानगर के प्रभारी और जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में सभी सदस्यों और पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। वर्ष 2024 के लिए घोषित नई महानगर इकाई के शपथग्रहण के बाद एक ऐतिहासिक जिला सम्मेलन कराने पर विचार किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों का उद्बोधन भी होगा जिसके उपरांत जिला और मण्डल के लिए कुछ नाम पर निर्णय लिया जाएगा। सभी साथी समय का विशेष ध्यान रखें।