सामाजिक न्याय बनाम सामाजिक संरचना का लोकार्पण समारोह 3 को
साहित्यकारों पत्रकारों को प्रकाशन द्वारा किया जाएगा सम्मानित
प्रयागराज।। साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज द्वारा प्रकाशित सामाजिक न्याय बनाम सामाजिक संरचना ( लेखक - डॉ राम लखन चौरसिया वागीश ) का लोकार्पण 3 मार्च को दोपहर 12:00 बजे महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल अलोपी बाग के सभागार में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की महानगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में किया जाएगा।
महानगर पत्रकार महासंघ के प्रभारी पंकज गुप्ता एवं महानगर के अध्यक्ष विकास केलकर ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की महानगर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 3 मार्च को दोपहर 12:00 बजे महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल के सभागार में आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर पत्रकार महासंघ के साहित्य प्रकोष्ठ के प्रांतीय सह प्रभारी डॉ राम लखन चौरसिया द्वारा लिखित पुस्तक सामाजिक न्याय बनाम सामाजिक संरचना का लोकार्पण भी किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता कानपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुभाष चंद्रा करेंगे और मुख्य अतिथि सुल्तानपुर के ख्याति लब्ध पाठ्यक्रम लेखक श्री सर्वेश कान्त वर्मा सरल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यांजलि प्रभा के सम्पादक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय का उद्बोधन होगा। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं साहित्य प्रकोष्ठ से संबद्ध साहित्यकार कवि व लेखक उपस्थित रहेंगे।