42 निवेशक करेंगे 1632.73 करोड़ का निवेश, मिलेगा 1948 लोगों को रोजगार, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 19 फरवरी को
बलिया।। वर्ष 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लोगो को रोजगार के अवसtर प्रदान करने हेतु जनपद–बलिया में कुल 95 निवेशकों द्वारा 2596.65 करोड़ के एम०ओ०यू० हस्ताक्षर किए गए थे, जिससे 4906 लोगो को रोजगार का अवसर प्रदान हो सके।
जिसको धरातल पर उतरने हेतु जनपद बलिया में वृहद स्तर पर निवेशों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी *जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0* का आयोजन दिनांक 19 फरवरी 2024 को अपराह्न 01 बजे कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में किया जाएगा।
जिसमे कुल 42 निवेशको द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जिनका कुल निवेश 1632.73 करोड़ का है, जिससे जनपद में 1948 लोगो को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
निवेशकों में मुख्यत ए०म०पी० एनर्जी इंडिया (476 करोड़), डी०ओ०ए०बी० एग्रो फूड्स (160 करोड़), शिवा एंड सन एग्रो प्रोडक्ट, बालेश्वर स्टील एंड एग्रो, ए०एम०ए०वाई० इंडस्ट्रीज एवम् हीरा इंडस्ट्रीज शीर्ष निवेशक है, इनके अलावा भी 36 अन्य इन्वेस्टर्स द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।अधिकांश निवेश रसड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के आस पास प्रस्तावित है।