नगरा पुलिस को मिली कामयाबी : दो पिकअप पर लदे 6 गोवंश सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। नगरा पुलिस ने शनिवार को तड़के नरही स्थित नहर पुलिया के समीप से दो पिकप में लदे छः गोवंशीय पशुओं सहित दो पशु तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तस्करो के पास से एक अवैध असलहा व दो कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने तस्करों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक राकेश सिंह मय हमराह हे का सत्यनारायण यादव, धर्मेंद्र कुमार व का प्रवेश दिनकर के साथ तड़के क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर दो पिकप पर गो वंशीय पशुओं को लेकर जा रहे हैं। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनो पिकप को रोककर जांच की तो उसमे दो गाय और चार बछड़े लदे थे। पुलिस ने गो वंशो को अपने कब्जे में लेते हुए दो तस्करों को पकड़ लिया तथा पुछ ताछ की तो दोनो ने अपना नाम पता जय राम राजभर निवासी बालूपुर थाना खेजूरी और अरविंद यादव निवासी सेख मौलिक करतालपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ बताया। जमा तराशी लेने पर उनके पास से एक अवैध असलहा व दो कारतूस बरामद हुआ। पुलिस गो वंशीय पशुओं सहित तस्करो को थाने ले आई और गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर दोनो को न्यायालय भेज दिया।