Breaking News

नगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता :ट्रक पर लदी 96 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर को किया बरामद ,तस्कर गिरफ्तार



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे आभियान के क्रम में नगरा पुलिस ने 13/14 फरवरी के दरम्यानी रात वाहन चेकिंग के दौरान 96 पेटी शराब व बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।





              थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह व श्याम जी यादव मय हमराह हेका संजय सिंह, का प्रिंस प्रजापति, धर्मराज व अनूप गोड के साथ थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया चट्टी के समीप वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे कि एक ट्रक पर लदा 96 पेटी अवैध शराब व बीयर बरामद हुआ। जिसमे 25 पेटी ऑफिसर च्वाइस,20 पेटी 8पीएम,10 पेटी रॉयल स्टेज,21 पेटी रॉयल स्टेज व 20 पेटी किंग फिशर शामिल है। पुलिस ने बरामद शराब के साथ तस्कर दीपक यादव निवासी उकक्षी थाना पकड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया तथा थाने ले आई। पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया दिया।