Breaking News

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की समीक्षा बैठक में डिजिटाइजेशन का एक सुर में हुआ विरोध




मासिक समीक्षा बैठक में संगठन की सदस्यता एवं विस्तार पर हुई व्यापक चर्चा 

  बलिया।। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) जनपद बलिया द्वारा जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक एवं साधारण सभा का आयोजन जिला मुख्यालय पर गड़वार रोड स्थित डिफेंस एकेडमी में किया गया जिसमे जनपद के सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष/ संयोजक एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह व संचालन अकीलुर्रहमान खान ने किया।


        जिला संयोजक की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में ब्लॉक से लेकर जिलास्तर की विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित समस्त ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारियों ने शिक्षकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों व रसोइयों की विभिन्न समस्याओं यथा पुरानी पेंशन बहाली, अंतःजनपदीय स्थानांतरण, समायोजन, पदोन्नति, निःशुल्क चिकित्सा, हॉफ डे लीव एवं मांगे पूर्ण न होने तक ऑनलाइन डिजिटाइजेशन पर रोक संबंधी विषयों पर जिला संयोजक को अवगत कराया।

         अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह ने बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षक हितों का संवर्धन व पोषण ही संगठन की पहली प्राथमिकता है। ऑनलाइन डिजिटाइजेशन के विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों को पूर्व में दिए गए मांग सम्बन्धी ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर जब तक निराकरण नहीं हो जाता तब तक हमारा संगठन सभी तरह के ऑनलाइन/डिजिटाइजेशन का विरोध करता रहेगा। जिला संयोजक ने कहा कि संगठन द्वारा लगातार विरोध के बाद भी कुछ शिक्षकों द्वारा डाटा ऑनलाइन करना दुर्भाग्यपूर्ण है।  अभी मात्र दो काम (यू-डायस और डीबीटी) के लिए बार-बार वेतन रोका जाता रहा है। भविष्य में 12 पंजिकाओं को पूरा करने के लिए हम शिक्षकों का उत्पीड़न किया जाएगा। जो शिक्षक साथी संगठन की बात न मानकर वेतन अवरुद्ध होने से डर रहे हैं, भविष्य में उनका वेतन इन कामों की धीमी प्रगति दिखाकर रोका जाएगा। जिला संयोजक ने सभी शिक्षकों से अपील किया कि जब तक हमारी सभी मांगें मानी नहीं जाती तब तक शासन के किसी अंधे, शोषणयुक्त कानून को कदापि स्वीकार ना करें।

      जिला सहसंयोजक प्रमोद सिंह ने राष्ट्र, शिक्षक व समाज के अंतर्संबंध को सभी के सामने रखा। उन्होंने बताया कि राoशैoमo शिक्षण की जिम्मेदारियों के साथ-साथ शैक्षिक माहौल को बनाए रखने में विश्वास रखता है। जो शिक्षा राष्ट्रहित में सर्वोपरि नहीं रहता तथा जिस शिक्षण से समाज हित नहीं होता वह किसी काम का नहीं इसलिए राoशैoमo सदैव राष्ट्र व समाज की बात करता है।






      जिला सदस्यता प्रभारी अकीलुर्रहमान खान ने इस बैठक में उपस्थित सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपने ब्लॉक के प्रतिनिधियों के साथ - साथ शिक्षकों से बेहतर समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनें व उसके त्वरित समाधान पर बल दें। श्री खान ने बताया कि संगठन के कार्यों की सूचना व इसकी कार्यशैली को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचाने का प्रयास करें और अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को संगठन से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहें। आरएसएम सदैव शिक्षक हितों की रक्षा के लिए समर्पित व जायज़ मांगों का पक्षधर रहा है।

           इस बैठक में मुख्य रूप से राम आशीष यादव, अमरेंद्र सिंह , प्रमोद कुमार सिंह , कृष्णा नंद पाण्डेय, राजेश सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, राजीव सिंह, गणेश यादव, मुकेश सिंह, संतोष गुप्ता, सुदीप तिवारी, अनिल सिंह, ओंकारनाथ सिंह, अमित यादव, मुन्नू पासवान, रजनीश चौबे, शुभम प्रताप सिंह, अंकुर द्विवेदी, रवि पांडेय, विजय राय, अखिलेश कुमार, शीतांशु वर्मा, नीतीश राय, संजीव रंजन, डॉoविनय कुमार भारद्वाज, रोहित सिंह, अशोक तिवारी, राघवेंद्र सिंह, श्रीकांत मिश्र, अशोक पाण्डेय, ध्रुव कुमार, हरिशंकर यादव, सुधीर गुप्ता, नरेंद्र नारायण सिंह, प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र प्रजापति, कल्पनाथ, अमरेशचंद्र इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।