Breaking News

ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर, चार की मौत, एक घायल




नगरा के गोठाई तिलकारी गांव के पास हुआ सड़क हादसा

बलिया।। नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई तिलकारी गांव के पास सोमवार की देर रात ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घरों में कोहराम मच गया। मृतक होने वालों में शैलेंद्र राजभर 25 वर्ष पुत्र राज बहादुर निवासी खनवर थाना नगरा बलिया, बंटी राजभर 26 वर्ष पुत्र राम आश्रम राजभर निवासी खनवर थाना नगरा बलिया, शिवदरस 52 वर्ष निवासी गहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ तथा 50 वर्षीय वृद्ध नक्षत्र राजभर  निवासी गहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ शामिल है।बाइक सवार शैलेंद्र और बंटी नगरा थाना क्षेत्र के देवढिया से निमंत्रण कर वापस अपने घर खनवर लौट रहे थे।