Breaking News

सीएम योगी ने वर्चुअल रूप से किया नगर पंचायत नगरा में डेढ़ दर्जन कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्थानीय नगर पंचायत के डेढ़ दर्जन कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। जिसका सीधा प्रसारण नगर पंचायत कार्यालय में किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में नगर पंचायत में कराए गए दस विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया जिसमे इंटरलॉकिंग, रंगीन इंटरलॉकिंग व कवर्ड नाली शामिल है। वही आठ सीसी सड़क एवं कवर्ड नाली का शिलान्यास किया गया।






इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंदु देवी ने कहा कि उनका उद्देश्य नगर को पूर्ण रूप से विकसित करना है। लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शीघ्र ही अन्य विकास कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नगर वासियों की समाधान करने के लिए मैं प्रयासरत हु। जल्द ही धरातल पर विकास कार्य नजर आने लगेगा। इस मौके पर  सुशील कुमार, सभासद डा संजय सिंह, लिपिक रविश कुमार शर्मा,जितेंद्र कुमार सैनी, इंद्रजीत गोड़, विजय शंकर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।