Breaking News

वन स्टॉप सेंटर में बैठक हुई आयोजित

  








बलिया।। शनिवार  24.02.2024 को जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज के  की उपस्थिति में जिला अस्पताल के कालरा वार्ड में संचालित वन स्टॉप सेंटर बलिया में  पूर्व  जिला अध्यक्ष जय प्रकाश साहू  के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज द्वारा वन स्टॉप सेंटर के उद्देश्य बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर भारत सरकार की योजना है, जिसका संचालन पूरे भारत वर्ष के प्रत्येक जिले में किया जा रहा है, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर पर महिलाओं को घरेलू हिंसा जैसी आपात स्थिति में आवश्यक सेवाए प्रदान की जाती है ,जैसे अल्पावास, चिकित्सा सुविधा, काउंसिलिंग, पुलिस सहायता, विधिक सहायता आदि प्रदान की जाती है। 

इस दौरान  सुरेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष बलिया , हब से जिला मिशन कोआर्डिनेटर पूजा सिंह , जिला समन्वयक पूनम राजभर, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती प्रिया सिंह  व समस्त स्टाफ वन स्टॉप सेंटर एवं  आदि लोग  उपस्थित रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष श्री साहू द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली को समझ कर वन स्टॉप सेंटर,चाइल्ड लाइन एवं हब के कार्यों की सराहना की तथा कार्यक्रम का समापन किया गया।