सोलर पंप की स्थापना एवं अनुरक्षण हेतु विकास भवन में होगी स्क्रूटनी
बलिया।। उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि सोलर पंप की स्थापना एवं अनुरक्षण हेतु तकनीकी प्रशिक्षण योजना वर्ष 2023 -24 तथा 2024 -25 में सोलर पंपों के अनुरक्षण एवं मरम्मत हेतु कुशल एवं दक्ष सोलर मैकेनिक हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रुटनी मुख्य विकास अधिकारी बलिया की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा 28 फरवरी 2024 को प्रातः 10:30 बजे से विकास भवन, बलिया के सभागार में किया जाएगा। अतः समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि 28 फरवरी 2024 को प्रातः 10:30 बजे विकास भवन सभागार में अपने समस्त शैक्षिक मूल अंक पत्रों,प्रमाण पत्रों,पहचान पत्र /आधार एवं अन्य संबंधित मूल अभिलेखों के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्क्रूटनी कराना सुनिश्चित करें।समिति के द्वारा परीक्षणोंपरान्त गुण दोष के आधार पर लाभार्थियों के चयन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।