Breaking News

स्काउट गाइड का हाइकिंग और ग्रैंड कैम्प फायर स्काउटिंग की जान - उत्कर्ष सिंह







   बलिया।। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में माध्यमिक विद्यालयों के यूनिट लीडर्स का सात दिवसीय बेसिक कोर्स का आयोजन नगर से सटे ग्राम मिड्ढा में जननायक चन्द्रशेखर एजुकेशन एकेडमी एण्ड ट्रेनिंग सेंटर पर हो रहा है। आज छठे दिन हाइकिंग और ग्रैंड कैम्प फायर का आयोजन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप विधान परिषद के सदस्य एम• एल• सी रविशंकर सिंह 'पप्पू' के सुपुत्र और युवा समाज सेवी उत्कर्ष सिंह रहे। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में बतौर अतिथि उन्होंने स्काउट गाइड जीवन शैली तथा टोली के कार्य,स्काउटिंग के हाइकिंग में दिशाओं के ज्ञान और खोज चिह्न के आधार पर निर्धारित स्थल पर पहुंचना, टेंट और गैजेट्स बनाना, खाना पकाना तथा रात्रि विश्राम पर ग्रैंड कैम्प फायर समारोह में टोली के अनुसार विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्काउटिंग के कार्यों एवं उद्देश्यों को प्रदर्शित किया।






 बतौर मुख्य अतिथि उत्कर्ष सिंह ने कैंप टोलियों का निरीक्षण किया व टेंट गैजेट्स आदि बनाने में प्रयुक्त गांठ बंधन की जानकारी ली। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि स्काउटिंग हमें विषम और विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाती है तथा जरुरतमंदों की सेवा तथा राष्ट्रीयता के गुण विकासित करती है। स्काउटिंग के साहस पूर्ण कार्य कौशलों को देखते हुए कहा कि हाइकिंग और ग्रैंड कैम्प फायर स्काउटिंग के प्राण हैं। ट्रेनर के रूप में प्रदेश से आए लीडर कोर्स दिनेश सिंह यादव, किरन जी तथा प्रमोद यादव ने ट्रेनिंग के गुर सिखाए। जिला संस्था बलिया के तरफ से जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला स्काउट मास्टर अरविंद कुमार सिंह, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह, जिला संगठन कमिश्नर सौरभ कुमार पाण्डेय, उपेन्द्र नारायण सिंह, नफील, माजिद व श्याम जी उपस्थित रहे।