Breaking News

लखनऊ एयरपोर्ट से लौट रही फ़लीट हुई दुर्घटना ग्रस्त, आधा दर्जन पुलिस कर्मियों समेत दर्जनभर लोग हुए घायल




लखनऊ।।

सीएम की फ्लीट लखनऊ एयरपोर्ट से लौट रही थी

रास्ते मे अचानक कुत्ता आने से हुआ हादसा

कुत्ते को बचाने के लिए फ्लीट गाड़ी से टकराई

दुर्घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मी हुए घायल

पुलिस की गाड़ी टकराने से कार में बैठे लोग हुए घायल

अर्जुनगंज के पास हुआ सड़क हादसा

सभी घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया

कई थानों की फोर्स सिविल अस्पताल में मौजूद

डीएम लखनऊ सिविल अस्पताल पहुचे

डीसीपी सेंट्रल व एडीसीपी साउथ के साथ अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद

हादसे में करीब एक दर्जन लोग हुए घायल

हादसे में कार में बैठे बच्चे हुए घायल।

CM की फ्लीट में चल रही एंटी डेमो गाड़ी कार से भिड़ी।

हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल।

घायलों को भेजा गया सिविल हॉस्पिटल।

अर्जुनगंज में हुआ हादसा।

PS होम संजय प्रसाद और CP लखनऊ घायलों को देखने सिविल अस्पताल पहुँचे.





लखनऊ में CM योगी के काफिले के साथ बड़ा हादसा, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

सीएम की फ़्लीट में शामिल बोलेरो से कुत्ता टकराया, अनियंत्रित बोलेरो कई वाहनों से टकराई


हादसे में 7-8 पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल, घायलों में महिलायें-बच्चे भी, एक दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।












प्रमुख सचिव गृह, पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अफ़सर सिविल अस्पताल पहुंचे..!!