अज्ञात वाहन की चपेट में आया होमगार्ड जवान, हुई मौत
बैरिया बलिया।।क्षेत्र के रेवती-लालगंज मार्ग पर चांदपुर गांव के सामने कोल्ड स्टोरेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार होमगार्ड जवान की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।उधर मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव निवासी होमगार्ड जवान के 50 वर्षीय कमलदेव सिंह दोकटी थाना पर तैनात थे।सोमवार की सुबह साईकिल से ड्यूटी करने जा रहे थे।इसी बीच तभी बैरिया-लालगंज मार्ग के चांदपुर गांव के सामने कोल्ड स्टोरेज के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में कमलदेव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वहीं जिला अस्पताल जाते ही उनकी मौत हो गई।