प्रो. जैनेंद्र पाण्डेय बने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में मूल्यांकन के समन्वयक, मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ
डा सुनील कुमार ओझा
बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं समापन की ओर हैं। वही सोमवार से इनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी आरंभ हुआ। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने मूल्यांकन कार्य का आरंभ करते हुए परीक्षकों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक प्रश्न पर अंक प्रदान करने, प्रत्येक प्रश्न के प्राप्त अंकों को सावधानी से जोड़ने आदि के लिए परीक्षकों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल. पाल के साथ मूल्यांकन के समन्वयक प्रो. जैनेंद्र पाण्डेय, सह- समन्वयक डाॅ. दिलीप मद्धेशिया, डाॅ. संदीप यादव एवं परीक्षकगण उपस्थित रहे।